CCI: गूगल ने कहा- हम प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ सहयोग करेंगे, पढ़ें अन्य खास खबरें

प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट के इन्कार के बाद गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह इस फैसले की समीक्षा कर रही है। गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला अंतरिम राहत देने की मांग तक ही सीमित है और हमारी अपील के गुण-दोष पर इसमें कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। गूगल ने सीसीआई की तरफ से लगाए गए जुर्माने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था।  उपलब्धि : गणतंत्र दिवस पर 144 नौसैनिकों का नेतृत्व करेंगी दिशा अमृत भारतीय नौसेना की वायु संचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत गणतंत्र दिवस परेड में अपने बल के 144 युवा नौसैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। साथ ही नौसेना की झांकी में नारी शक्ति को प्रदर्शित किया जाएगा। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड में तीन महिलाएं व 5 पुरुष अग्निवीर भी होंगे। अमृत के अलावा, एक अन्य महिला अधिकारी-सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस नौसैनिक दल के तीन प्लाटून कमांडरों में शामिल होंगी। छह राज्यों में 26% न्यायिक अधिकारियों के पद रिक्त सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि छह राज्यों की अधीनस्थ न्यायपालिका में 7,881 स्वीकृत पदों में से 26 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। मध्य प्रदेश में स्वीकृत 2,021 में से 671 पद रिक्त हैं। वहीं, ओडिशा में निचली न्यायपालिका में 929 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 174 खाली हैं। यह जानकारी वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया की तरफ से शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में दी गई है। ब्यूरो शिक्षक भर्ती घोटाला : टीएमसी नेता शांतनु के आवास पर छापा शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु बनर्जी के आवास पर छापा मारा। शांतनु के करीबी माने जाने वाले पार्टी नेता कुंतल घोष के आवास पर भी एजेंसी ने छापा मारा। बनर्जी और घोष पर मामले में बिचौलियों के रूप में काम करने का आरोप है। प.बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में जांच का सामना कर रहे हैं। पीएम के 'एग्जाम वॉरियर्स' का असमिया संस्करण किया लॉन्च असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखित 'एग्जाम वॉरियर्स' पुस्तक के असमिया संस्करण का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह कदम निश्चित रूप से ज्ञान की खोज में उत्कृष्टता की तलाश कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा। एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक का विमोचन करना मेरे लिए सम्मान की बात है। समारोह में आयुक्त एवं राज्यपाल की सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम सहित राजभवन के अधिकारी उपस्थित थे। एसएससी : पहली बार 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पहली बार हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन, 2022 कराएगा। क्षेत्रीय भाषाओं में उर्दू, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कोंकणी, मणिपुरी (मैतेई), मराठी, उड़िया व पंजाबी शामिल हैं। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम नौकरी चाहने वालों को समान अवसर प्रदान करने के लिए है। साथ ही, यह पीएम नरेंद्र मोदी के इस दृष्टिकोण के अनुरूप है कि किसी को भी भाषा की बाधा के कारण अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news



CCI: गूगल ने कहा- हम प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ सहयोग करेंगे, पढ़ें अन्य खास खबरें #IndiaNews #SubahSamachar