Android कॉलिंग इंटरफेस में आया मेजर अपडेट, अब कॉल रिसीव करने का तरीका भी अलग

एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की कॉलिंग स्क्रीन इन दिनों बदली-बदली सी नजर आ रही है। कई लोगों को अपनी कॉलिंग स्क्रीन में ये बदलाव देखने के बाद लग रहा है कि कहीं उनके फोन में कोई वायरस तो नहीं आ गया या किसी ने फोनहैक तो नहीं कर लिया है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ये कोई वायरस या हैकिंग के चलते नहीं हुआ है बल्कि यह गूगल का एक नया अपडेट है। Material 3 Expressive अपडेट की वजह से फोन एप में एक नया बदलाव हुआ है, जिसके चलते कॉलिंग इंटरफेस एक नया रूप ले चुका है। इस अपडेट के आने के बाद फेवरेट और हालिया कॉन्टैक्ट्स एक ही टैब में दिखाई दे रहे हैं। गूगल इस अपडेट के जरिए यूजर्स के कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने केसाथइसे दिखने में भी आकर्षक बनाना चाहताहै।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Android कॉलिंग इंटरफेस में आया मेजर अपडेट, अब कॉल रिसीव करने का तरीका भी अलग #Utility #National #AndroidCallingScreenUpdate #PhoneCallUpdateNews #GoogleVoiceCallInterfaceUpdate #PhoneAppUpdate #PhoneAppUpdateAndroid #SubahSamachar