Google vs CCI: भारत सरकार के आगे झुका गूगल, कहा- करेंगे सभी नियमों का पालन, प्ले-स्टोर बिलिंग में किए कई बदलाव

Google ने भारतीय बाजार के लिए अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल प्ले-स्टोर बिलिंग में कई बदलाव की घोषणा की है। गूगल ने यह बदलाव भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के जुर्माने के बाद किए हैं। गूगल ने आज यानी 25 जनवरी को अपने एक ब्लॉग में कहा है कि हम भारत में स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता को गंभीरता से लेते हैं। Android और Play के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के हालिया निर्देशों से हमें भारत के लिए महत्वपूर्ण बदलाव करने की आवश्यकता है और आज हमने CCI को सूचित किया है कि हम उनके निर्देशों का पालन कैसे करेंगे।गूगल ने अपने ब्लॉग में यह भी कहा है कि हम सीसीआई के निर्णयों के कुछ पहलुओं का सम्मानपूर्वक अपील करना जारी रखेंगे हैं और यूजर्स की प्राइवेसी के लिए हम अपने मूल सिद्धांतों का भी समर्थन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Google vs CCI: भारत सरकार के आगे झुका गूगल, कहा- करेंगे सभी नियमों का पालन, प्ले-स्टोर बिलिंग में किए कई बदलाव #TechDiary #National #Google #Cci #GooglePlayStore #SubahSamachar