Shahjahanpur News: टेंट हाउस में आग लगने से जल गया लाखों का सामान
जलालाबाद। फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव रौली बौरी निवासी सादिक अली की गांव के सामने टेंट हाउस की दुकान में सोमवार को देर रात आग लग जाने से उसमें रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। दुकान मालिक सादिक ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में दुकान के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने आग लगने की जानकारी दी। वह मौके पर गए, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। बाद में पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। आग से शटर पिघल गया और दुकान का लिंटर व दीवारें चटक गईं। उन्होंने दुकान में बिजली कनेक्शन और इन्वर्टर नहीं होने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि किसी ने दुकान में आग लगाई है। उन्होंने बताया कि आग में लाखों रुपये कीमत का सामान जल गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:15 IST
Shahjahanpur News: टेंट हाउस में आग लगने से जल गया लाखों का सामान #GoodsWorthLakhsDestroyedInAFireAtATentHouse #SubahSamachar
