अलविदा 2022 : खत्म हुआ बाल रोग विशेषज्ञ का पांच साल का इंतजार

अलविदा 2022 : खत्म हुआ बाल रोग विशेषज्ञ का पांच साल का इंतजारबिजनौर। साल 2022 जिला अस्पताल के सही रहा। बीते कई सालों से कई चिकित्सकों के पद खाली चल रहे हैं। मगर पांच साल से खाली चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर चिकित्सक की इस साल तैनाती हो गई। जिससे अब मरीजों को बच्चों को दिखाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग कई मामलों में खरा उतरा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को काफी अच्छी सुविधाएं दी गई। इसके अलावा शासन की ओर से दिए गए लक्ष्यों को भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरा किया है। शासन की ओर से साल 2022 में जिले में 8700 टीबी मरीज खोजने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 9434 टीबी मरीज खोजे। जिसके चलते विभाग ने लक्ष्य की तुलना में 108 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। इस साल जिले में 20 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य था, 26 लोगों की नसबंदी हो चुकी है। जिला अस्पताल में हुई मनकक्ष की शुरूआतजिला अस्पताल में मनकक्ष की शुरूआत हुई है। मनकक्ष में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट मरीजों की काउंसलिंग कर रही हैं। मनकक्ष में तीन स्टॉफ की व्यवस्था की गई है। जल्द ही साइकोलॉजिस्ट की भी तैनाती होगी। यह अच्छी शुरूआत है। तनाव में आने वाले लोगों की काउंसलिंग कर उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज ने पकड़ी रफ्तारजिले में महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। साल 2022 में ही एमबीबीएस की कक्षाएं चलनी थीं, मगर निर्माण पूरा नहीं होने से कक्षाएं नहीं चल पाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस समय 400 कार्मिक मेडिकल कॉलेज में निर्माण में लगे हुए हैं। हॉस्टल, ऑडिटोरियम, चिकित्सक हॉस्टल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 100 बेड का अस्पताल, धर्मशाला, नर्सिंग हॉस्टल, प्राचार्य आवास आदि भवनों का निर्माण चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलविदा 2022 : खत्म हुआ बाल रोग विशेषज्ञ का पांच साल का इंतजार #Goodbye2022:Pediatrician'sFive-yearWaitIsOver #SubahSamachar