Pilibhit News: जागरूकता के अभाव में दम तोड़ रही गुड सेमेरिटन योजना

पीलीभीत। सड़क हादसे के घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाने के लिए संचालित गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना को स्वास्थ्य व परिवहन निगम के अफसर बेहतर ढंग से धरातल पर नहीं उतार पाए। यही वजह है कि वर्ष 2024-25 में महज तीन जिम्मेदारों ने ही अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इन्हें सम्मानित तो किया गया, लेकिन प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिल सकी है। जागरूकता के अभाव में परिवहन निगम की गुड सेमेरिटन योजना जिले में दम तोड़ रही है। योजना में अगर कोई हादसे में घायल सड़क पर तड़पते व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराएगा, उसे गुड सेमेरिटन यानी नेक इंसान के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। योजना में पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाने का प्रावधान है। इसके बाद भी इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे। जिले में वर्ष 2023-24 में 11 और 2024-2025 में सिर्फ तीन ही नेक इंसान मिल सके हैं। प्रक्रिया का झोल भी योजना में बन रहा रोड़ा घायल को अस्पताल पहुंचाने की सूचना पुलिस को दी जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन समिति नेक इंसान को पुरस्कृत करने के लिए चुनेगी। मूल्यांकन समिति चयनित नामों की सूची परिवहन आयुक्त को भेजेगी। परिवहन निगम नेक इंसान के बैंक अकाउंट में पुरस्कार की राशि भेजेगा। इस कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी शामिल रहेंगे। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गोष्ठी के माध्यम से भी योजना की जानकारी दी जा रही है। बावजूद लोग इस योजना का लाभ नहीं ले रहे है। इसके लिए रणनीति तैयार कर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।- वीरेंद्र सिंह, एआरटीओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: जागरूकता के अभाव में दम तोड़ रही गुड सेमेरिटन योजना #'GoodSamaritanScheme'IsDyingDueToLackOfAwareness #SubahSamachar