UP: महिलाओं के लिए गुड न्यूज...काशी से 10 जिलों में तीन दिन तक फ्री होगा रोडवेज का सफर; जानें पूरी जानकारी
Varanasi News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को परिवहन निगम की ओर से तीन दिन तक निशुल्क सफर करने की सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर गुरुवार को दिन भर तैयारी चलती रही। काशी से लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर, कानपुर, मऊ, गोरखपुर सहित 10 जिलों में बसों से सफर करने वाली महिलाओं के साथ एक सहयात्री का भी कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में महिलाएं बस, ट्रेन से सफर कर भाई को राखी बांधने जाती हैं। महिलाएं सुगम सफर कर अपने भाई के पास पहुंच सके, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा करवाया जा रहा है। बनारस से भी महिलाओं में किसी को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ तो किसी को कानपुर, आजमगढ़ आदि जिलों का सफर तय करना होता है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार यानी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यानी अगर किसी महिला और उसके सहयात्री ने 10 अगस्त की रात 12 बजे तक बस में टिकट लिया है, तो वह निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। बताया कि काशी से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मऊ, गोरखपुर, शक्तिनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर तक किसी भी रोडवेज की बस में यात्रा करने पर इस सुविधा का लाभ मिलेगा। संबंधित यात्री को निशुल्क यात्रा का टिकट भी दिया जाएगा। किसी तरह की समस्या पर बसों में संबंधित डिपो के एआरएम का नंबर भी दिया गया है। इस पर बात की जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:12 IST
UP: महिलाओं के लिए गुड न्यूज...काशी से 10 जिलों में तीन दिन तक फ्री होगा रोडवेज का सफर; जानें पूरी जानकारी #CityStates #Varanasi #RakshaBandhan2025 #RoadwaysVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar