VIDEO : ईंधन व पर्यावरण को बचाने के लिए गेल में हुआ वॉकेथॉन
ईंधन व पर्यावरण को बचाने के लिए रविवार को गेल विहार में हुए सक्षम वॅाकेथॅान कार्यक्रम में लोगों ने पैदल चलकर शरीर को फिट रखने का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण को स्वस्थ्य रखने के अपील की। हाथों में अलग-अलग नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को भी जागरूक किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 19:58 IST
ईंधन व पर्यावरण को बचाने के लिए गेल में हुआ वॉकेथॉन #SubahSamachar