अच्छे ज्ञान के गुण, धेर्य, निष्पक्ष और आचार नीति से बने सफल अधिवक्ता : न्यायमूर्ति भारद्वाज

पानीपत। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत के 25 समेत 350 स्नातकों को अधिवक्ता नामांकन प्रमाणपत्र वितरित किए गए। न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज ने सभी को प्रमाणपत्र देते हुए कानून की शपथ दिलाई। रविवार को कानून भवन में हुए दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के शासकीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज ने नव-नामांकित अधिवक्ताओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और विधि के क्षेत्र में सफल एवं प्रभावशाली कॅरिअर के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया। साथ ही समाज में श्रेष्ठता और सकारात्मक प्रभाव बनाने की भी शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि अच्छे ज्ञान के गुण, धैर्य, निष्पक्ष और आचार नीति अपनाने से ही सफल अधिवक्ता बना जा सकता है।कार्यक्रम कर अध्यक्षता कर रहे पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत ने हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ से आये नव-नामांकित वकीलों के अभिभावकों और समारोह में आए लोगों का स्वागत किया। पानीपत जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन ने पानीपत सभी नव नियुक्त वकीलों को पानीपत बार में उचित मार्गदर्शन व सहयोग का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अच्छे ज्ञान के गुण, धेर्य, निष्पक्ष और आचार नीति से बने सफल अधिवक्ता : न्यायमूर्ति भारद्वाज #GoodKnowledge #Patience #ImpartialityAndEthicsMakeASuccessfulAdvocate:JusticeBhardwaj #SubahSamachar