UP: आरपीएफ की अभिरक्षा में युवक की मौत से हड़कंप, परिजन बोले- पीट-पीटकर मार डाला, आरपीएफ ने दी सफाई

चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की आरपीएफ की अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव की है। मृतक की पहचान संजय सोनकर (30) निवासी किनकी के रूप में हुई है। मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरपीएफ पर पिटाई का आरोप लगाया है। वहीं, आरपीएफ का कहना है कि युवक को चोरी के मामले में पकड़ा गया था और रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले - 2017 के पहले डीजीपी आवास के सामने माफिया अपनी कोठियां बनवाते थे, अब प्रदेश माफियामुक्त है ये भी पढ़ें - कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान, तस्वीरें भाई का आरोप – फर्जी तरीके से पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला मृतक के भाई राजू सोनकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरपीएफ के कुछ जवान गांव पहुंचे और उसके भाई संजय को पकड़कर अपने साथ ले गए। आरोप है कि बिना किसी ठोस सबूत के उस पर रेल संपत्ति चोरी का झूठा आरोप लगाया गया। राजू ने बताया कि शाम को अचानक खबर मिली कि संजय की मौत हो गई है। उसने कहा कि “आरपीएफ ने मेरे भाई को बहुत मारा-पीटा। उनकी प्रताड़ना से ही उसकी जान गई। उसे झूठे केस में फंसाया गया था।” आरपीएफ का पक्ष- रास्ते में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने पर हुई मौत आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि संजय को चोरी के मामले में पकड़ा गया था। उसके पास से चोरी का सामान बरामद भी हुआ था। उन्होंने कहा, “जब संजय को आरपीएफ पोस्ट लाया जा रहा था, उसी दौरान उसने पेट दर्द की शिकायत की। उसे तत्काल गोंडा राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।” उन्होंने यह भी बताया कि मामले की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आरपीएफ की अभिरक्षा में युवक की मौत से हड़कंप, परिजन बोले- पीट-पीटकर मार डाला, आरपीएफ ने दी सफाई #CityStates #Lucknow #Gonda #UttarPradesh #GondaNews #UpNews #CrimeInGonda #SubahSamachar