Gonda: विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और चार अन्य पर होगा मुकदमा, जमीन का बैनामा कराकर धमकाने का मामला
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किल बढ़ गई है। पुराने स्टांप पर बैक डेट में बैनामा कराने और जमीन मालिक को धमकाने के आरोप में एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश अपेक्षा सिंह ने कीर्तिवर्धन व उनके निजी सचिव राजेश सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। भिटौरा गांव निवासी अजय सिंह की ओर से न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि कीर्तिवर्धन सिंह, उनके निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू, सहदेव यादव व कांती सिंह ने उनकी पत्नी मनीषा सिंह की 16 डिसमिल भूमि का बैनामा तीन साल पुराने स्टांप पर बैकडेट में मिथलेश रस्तोगी व कांती सिंह के नाम करा लिया। इस पर उन्होंने वर्ष 2024 में केस दर्ज कराया। राजनीतिक दबाव में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी, लेकिन न्यायालय के आदेश से विवेचना फिर से हो रही है। अजय सिंह ने आरोप लगाया कि राजेश सिंह ने उनके व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। अब केंद्रीय राज्यमंत्री अपने निजी सचिव के माध्यम से मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। सुलह न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने कीर्तिवर्धन सिंह सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस मामले में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के निजी सचिव राजेश सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। न्यायालय के आदेश की कॉपी मिलने के बाद प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 07:07 IST
Gonda: विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और चार अन्य पर होगा मुकदमा, जमीन का बैनामा कराकर धमकाने का मामला #CityStates #Gonda #CourtCase #KirtivardhanSingh #SubahSamachar