Panipat News: सुनार कल्याण समिति ने मनाई अजमीढ़ महाराज की जयंती

समालखा। सुनार कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को अजमीढ़ महाराज की जयंती समिति के कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई। समिति प्रधान प्रेम वर्मा ने इसकी अध्यक्षता की। गणमान्य लोगों ने अजमीढ़ महाराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। संस्था के प्रधान प्रेमचंद वर्मा ने अजमीढ़ महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अजमीढ़ महाराज ने हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य किया और आज उसी से प्रेरणा लेकर सभी सुनार अपने व्यवसाय को चला रहे हैं। लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर रामगोपाल वर्मा, बंसीलाल वर्मा, रवि प्रकाश वर्मा, गोविंद वर्मा, गुरदीप वर्मा, गुरदास वर्मा सुरेश वर्मा,अरुण वर्मा व रॉकी वर्मा मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: सुनार कल्याण समिति ने मनाई अजमीढ़ महाराज की जयंती #GoldsmithWelfareCommitteeCelebratedTheBirthAnniversaryOfAjmidhMaharaj. #SubahSamachar