दो मिनट में 15 लाख की लूट: पिस्तौल दिखा सुनार की दुकान लूटी, विरोध करने पर कारीगर को पीटा

पंजाब के अमृतसर स्थित गुरुबाजार में शुक्रवार सुबह लुटेरे मात्र दो मिनट में पिस्तौल के बल पर सुनार की दुकान से 15 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर उन्होंने दो कारीगरों से हाथापाई भी की। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी गई। सुल्तानविंड रोड निवासी लव धुन्ना ने बताया कि उनकी गुरु बाजार स्थित गुरु का महल गुरुद्वारा के पास गहने की दुकान है। दुकान मार्केट की दूसरी मंजिल पर है और दो कारीगर दुकान में हमेशा काम करते हैं। अक्सर दोनों कारीगर सुबह सात बजे दुकान खोलकर गहने बनाने का काम करना शुरू करते हैं। शुक्रवार सुबह 8:13 बजे दोनों कारीगर दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक दुकान में घुस आए और वहां रखा सोना उठाना शुरू कर दिया। जब मुलाजिमों ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल निकाल ली और दूसरे लुटेरे ने मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने एक कारीगर को गन प्वाइंट पर ले लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। मात्र दो मिनट के भीतर लुटेरे वहां से तीन 300 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। डीसीपी महताब सिंह गिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दुकान में लगी सीसीटीवी में दोनों लुटेरे कैद हो गए। उनको पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई लेकिन शाम तक पुलिस को सफलता नहीं मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दो मिनट में 15 लाख की लूट: पिस्तौल दिखा सुनार की दुकान लूटी, विरोध करने पर कारीगर को पीटा #Crime #Chandigarh #Punjab #Amritsar #PunjabNewsToday #AmritsarNews #AmritsarCrimeNews #AmritsarPolice #SubahSamachar