कैसे चौंका रही चांदी की चाल?: एक दिन में ₹10 हजार बढ़े दाम, 14 महीने का सफर 30 दिन में पूरा; जानें सोने का भाव
वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग के बीच भारतीय सर्राफाबाजार में ऐतिहासिक तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया। बाजार के लिए सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा चांदी की चाल रही है।जिस चांदी को 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से दोलाख रुपये तक पहुंचने में 14 महीने का वक्त लगा था, उसने दो लाख से तीनलाख रुपये का सफर महज एक महीने में ही तय कर लिया। सोमवार को तीनलाख प्रति किलोग्राम का स्तर पार करने के बादमंगलवार कोचांदी ₹3.20 लाख प्रति किलोग्राम के भावके करीब पहुंच गई। वहीं, सोना ₹1.48 लाख के पार चला गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को कीमती धातुओं में भारी खरीदारी देखी गई। चांदी की छलांग: मार्च डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 9,674 रुपये (3.2%) उछलकर 3,19,949 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तरपर पहुंच गया। सोने की चमक: फरवरी डिलीवरी वाला सोना 2,560 रुपये (1.76%) बढ़कर 1,48,199 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करता दिखा। ग्लोबल संकेत: अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में भी सोना पहली बार 4,700 डॉलर के पार निकलकर 4,722.55 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 94.74 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। चांदी की ऐतिहासिक रैली: 14 महीने बनाम 1 महीना आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी की हालिया तेजी अभूतपूर्व है। 14 महीनों में कैसे बदली चांदी की कीमत अक्तूबर 2024 में चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो था, जिसे 2 लाख रुपये (दिसंबर 2025) तक पहुंचने में 14 महीने लगे थे। इसके उलट, दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 के बीच- मात्र एक महीने में- चांदी दो लाख से बढ़कर तीन लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई। पिछले दो कारोबारी सत्रों में ही चांदी की कीमतों में 32,187 रुपये (11.18%) का उछाल दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:05 IST
कैसे चौंका रही चांदी की चाल?: एक दिन में ₹10 हजार बढ़े दाम, 14 महीने का सफर 30 दिन में पूरा; जानें सोने का भाव #Bazar #BusinessDiary #National #SubahSamachar
