Gold Silver Price Today: सोने में 378 रुपये की तेजी, चांदी 147 रुपये सस्ती हुई

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 378 रुपये की तेजी के साथ 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ''कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमतों में बुधवार को शुरुआती एशियाई घंटों में तेजी रही। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,859 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.24 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। उन्होंने कहा, 'डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोना अपने छह सप्ताह के उच्च स्तर के आसपास सकारात्मक रूप कारोबार कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, 'निवेशकों को फेडरल रिजर्व की दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा के ब्योरे का इंतजार है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gold Silver Price Today: सोने में 378 रुपये की तेजी, चांदी 147 रुपये सस्ती हुई #BusinessDiary #National #GoldSilverPrice #SoneChandiKaBhav #GoldPrice #SilverPrice #Gold #Silver #GoldPriceToday #SilverPriceToday #GoldSilverPriceToday #SilverGoldPriceToday #GoldRate #SilverRate #SilverRateToday #GoldRateToday #TodayGoldRate #SilverPriceLive #GoldPriceLive #GoldLivePrice #PriceOfGold #PriceOfSilver #GoldPriceIndia #GoldAndSilverPrice #SilverPriceInIndia #सोनाचांदीप्राइसटुडे #सोना #चांदी #सोनाचांदीप्राइस #GoldSilverRateToday #चाँदीकीकीमत #सोनेकाभाव #SubahSamachar