Ludhiana News: धुंध का फायदा उठा ज्वेलरी की दुकान को बनाया निशाना, आधा किलो सोना, 35 किलो चांदी के जेवरात चोरी

घने कोहरे के बीच लुधियाना में चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ रही हैं। बस्ती जोधेवाल के नूरवाला रोड इलाके में चोरों ने कौमला ज्वेलर की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब साठ लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने के लिए आए। अंदर सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। पीछे से टूटी दीवार देख उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अस्ति घोष की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्ति घोष ने बताया कि वह वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। जब उसने सुबह आकर दुकान खोली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। चोरों ने उसकी दुकान के अंदर रखा हुआ लॉकर भी गैस कटर से काट दिया था और करीब आधा किलो सोने के गहने और 35 किलो चांदी साफ कर दी। अस्ति का कहना है कि चोर उसकी दुकान के पीछे बने खाली प्लाट से दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए। चोर लोहे की रॉड, सब्बल और गैस सिलिंडर कटर दुकान के अंदर ही छोड़ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया। अस्ति के मुताबिक पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी, इसलिए मौके पर पहुंचा एएसआई देखकर चला गया था। फिर उसने खुद ही पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक फुटेज में चार आरोपी नजर आए थे। उसमें से कुछ दुकान की पिछली तरफ चले गए थे, दो दुकान के फ्रंट साइड थे। पीछे गए आरोपियों के हाथ में गैस सिलिंडर और अन्य सामान नजर आ रहा था। उसका कहना है कि चोरों ने उसकी सारी दुकान ही खाली कर दी है। अब दुकान में कोई भी गहना नहीं बचा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: धुंध का फायदा उठा ज्वेलरी की दुकान को बनाया निशाना, आधा किलो सोना, 35 किलो चांदी के जेवरात चोरी #Crime #Chandigarh #Ludhiana #Punjab #JewelerShop #PunjabNews #LudhianaNews #LudhianaCrimeNews #LudhianaLatestNews #SubahSamachar