गोड़धोइया नाला: शासन से इसी माह मिल जाएगी मुआवजे की धनराशि, खर्च होंगे करीब 600 करोड़ रुपये

गोड़धोइया नाले का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुआवजे को लेकर भी तैयारी पूरी हो गई है। सर्वे के बाद प्रस्ताव, शासन को भेजा जा चुका है और डीएम कृष्णा करूणेश के मुताबिक इसी महीने मुआवजे की धनराशि मिल जाने की उम्मीद है। धन मिलते ही मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक नाला निर्माण के दायरे में करीब 800 घर आ रहे हैं, जिन्हें मुआवजे के तौर पर करीब 600 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं। गोड़धोइया नाले का पानी जहां तक बह रहा है, वहां पड़ने वाली जमीन आदि के लिए मुआवजा नहीं दिया जाएगा। बाकी निर्माण के लिए अधिकतम सर्किल रेट के दोगुना के बराबर मुआवजा दिया जाएगा। मकान के लिए अलग से क्षतिपूर्ति दी जाएगी। इसके लिए सर्किल रेट के साथ ही मकान कितना पुराना है, इसके मुताबिक रेट निर्धारित किया गया है। गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार से न सिर्फ शहर के कई इलाकों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी बल्कि जाम से भी छुटकारा मिलेगा। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के पास से रामगढ़ ताल तक करीब 9.7 किलोमीटर लंबे बनने वाले गोड़धोइया नाला के दोनों ओर पांच मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी। इससे मेडिकल कॉलेज की ओर से मोहद्दीपुर, पैडलेगंज की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोड़धोइया नाला: शासन से इसी माह मिल जाएगी मुआवजे की धनराशि, खर्च होंगे करीब 600 करोड़ रुपये #CityStates #Gorakhpur #Godhoiyanala #गोड़धोइयानाला #Government #मुआवजेकीधनराशि #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SubahSamachar