MahaBhagya Yog: 48 घंटे बाद शुरू होगा शुभ संयोग, मां लक्ष्मी करेंगी इन राशियों पर विशेष कृपा

Mahabhagya Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस समय मंगल ग्रह कन्या राशि में स्थित है और जल्द ही चंद्रमा के साथ युति करने वाला है। मंगल और चंद्रमा की यह युति विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसके बनने से महाभाग्य योग या चंद्र-मंगल योग का निर्माण होता है। यह योग न केवल आपके भाग्य को मजबूत करता है, बल्कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, और व्यक्तिगत संबंधों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस योग के प्रभाव से न सिर्फ आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी आपके रिश्ते मजबूत और मधुर बनेंगे। Budhaditya Yog 2025:सूर्य-बुध बनाएंगे बुधादित्य योग, इन राशि वालों का बढ़ेगा मान सम्मान वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 अगस्त को सुबह 8:28 बजे चंद्रमा कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही मंगल ग्रह विराजमान है। इस युति का असर 27 अगस्त की शाम 7:21 बजे तक रहेगा, जो एक शुभ काल माना जाता है। इस दौरान, जिन लोगों की राशियां इस योग से विशेष प्रभावित होंगी, उनके जीवन में न केवल खुशहाली आएगी, बल्कि उनके पारिवारिक और प्रेम संबंधों में भी मिठास और सामंजस्य बढ़ेगा। इस महाभाग्य योग की वजह से आपकी भाग्यशाली परिस्थितियां और सफलताएं निश्चित ही बढ़ेंगी। Ganesh Chaturthi 2025:गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MahaBhagya Yog: 48 घंटे बाद शुरू होगा शुभ संयोग, मां लक्ष्मी करेंगी इन राशियों पर विशेष कृपा #Predictions #National #MangalGochar2025 #MangalGochar2025InKanya #MangalGocharInVirgo #MarsTransitInVirgo #ChandraGochar2025 #MangalChandraYuti2025 #MangalChandraYutiMahalaxmiYog #MahalakshmiYog #SubahSamachar