गोवा नाइट क्लब हादसा: बचने के लिए भागे, सीढ़ियों पर तोड़ा दम, सजावटी पत्तों ने भड़काई आग
अरपोरा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में शनिवार मध्य रात्रि के बाद जब आग लगी तो पहली मंजिल पर स्थित डांस फ्लोर पूरी तरह गुलजार था। बेली डांसर का प्रोग्राम देखने के लिए करीब सौ लोग जुटे थे। घटना के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस फ्लोर के पिछले हिस्से में लगी आग और वहां लगे शीशे टूटकर गिरते देखे जा सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग भड़कती देख अफरा-तफरी मच गई। लोग जहां-तहां भागने लगे लेकिन नाइट क्लब में रास्ते संकरे होने के कारण उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। इसी हड़बड़ी में लोग भूतल स्थित किचन की तरफ जाने लगे और सीढ़ियों पर जाकर फंस गए। थोड़ी देर में हर तरफ धुआं फैल गया। कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। बचावकर्मियों ने कुछ शव सीढ़ियों पर बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किचन में सिलिंडर के फटने से लगी या पहली मंजिल स्थित डांस फ्लोर से शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग पहली मंजिल पर ही लगी थी। बेली डांसर के प्रोग्राम के लिए वहां खास सजावट की गई थी, जिसमें ताड़ के पत्तों का भी इस्तेमाल किया गया था। ताड़ के पत्तों की वजह से आग तेजी सी भड़की उठी। टूटा परिवार का सहारा, पैसा कमाने गए झारखंड के दो सगे भाइयों ने गंवाई जान नाइट क्लब में जान गंवाने वाले कर्मचारियों में झारखंड के तीन युवक प्रदीप महतो (24), विनोद महतो (20) और मोहती मुंडा (22) भी शामिल हैं। मुंडा खूंटी जिले के रहने वाले थे जबकि प्रदीप और विनोद लापुंग के फतेहपुर गांव निवासी थी। ये दोनों सगे भाई थ और अपने गरीब परिवार का सहारा बनने के लिए पैसे कमाने गोवा गए थे। उनके बड़े भाई फागू महतो ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे गोवा में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने फोन पर प्रदीप और विनोद की मौत की सूचना दी। दोनों भाई करीब साल भर पहले गोवा गए थे और अगले साल होली मनाने के लिए आने वाले थे। वे परिवार का खर्च चलाने के लिए हर महीने करीब 30,000 रुपये भेजते थे। परिवार बेहद गरीब है, जो गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान से होने वाली मामूली आय और दोनों भाइयों के भेजे पैसों पर ही निर्भर था। ये भी पढ़ें:Goa Tragedy: अग्निकांड के मृतकों में एक ही परिवार के चार पर्यटक दिल्ली के रिहायशी, शुक्रवार को पहुंचे थे गोवा सौरभ लूथरा ने नई दिल्ली से शुरू किया रोमियो लेन बर्च बाय रोमियो लेन क्लब के मालिक दिल्ली के रहने वाले सौरभ लूथरा हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सौरभ गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर हैं जिन्होंने साल 2016 में नई दिल्ली में रोमियो लेन शुरू किया। उनका यह ब्रांड अब देश के 22 शहरों के अलावा चार देशों में भी पहुंच चुका है। बिर्च बाय रोमियो लेन क्लब को भारत का पहला आइलैंड बार कहा जाता है। झील के किनारे डेक और फव्वारे आदि से सजा यह क्लब क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। वीडियो में देखिए अग्निकांड की पूरी कहानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 05:12 IST
गोवा नाइट क्लब हादसा: बचने के लिए भागे, सीढ़ियों पर तोड़ा दम, सजावटी पत्तों ने भड़काई आग #IndiaNews #National #GoaNightclubFire #GoaNightclubFireAccident #GoaNightclubNews #GoaNightclub #SubahSamachar
