Panipat News: एसडीएम बोले , बाजार में जाओ या गलियों में रेहड़ी लगाओ पर फ्लाईओवर मार्केट खाली करनी होगी

समालखा। पुराना बस अड्डा स्थित फ्लाईओवर के नीचे बनी फल-सब्जी मंडी को एक सप्ताह के अंदर खाली करने की चेतावनी से डरे सहमे फल सब्जी विक्रेता अपनी गुहार लेकर सोमवार को विधायक मनमोहन भड़ाना के करहंस गांव स्थित आवास पर पहुंचे। वहा घंटों इंतजार के बाद भी विधायक भड़ाना तो उन्हें नहीं मिले। विधायक प्रतिनिधि विजय शेखर व शारिक उनकी समस्या सुनने पहुंचे। फल सब्जी विक्रेताओ ने विधायक प्रतिनिधि को बताया कि वे पिछले 8-10 साल से फ्लाईओवर के नीचे बनी मार्केट में फल व सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। एसडीएम ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सात दिन के अंदर मार्केट खाली करने को कहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने कहा है कि बाजार में जाओ या गलियों में रेहड़ी लगाओ लेकिन फ्लाईओवर मार्केट खाली करनी होगी। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम अमित कुमार को भी मौके पर ही बुला लिया। ओर उनकी समस्या के समाधान बारे बात की। इस पर एसडीएम अमित कुमार ने फल व सब्जी विक्रेताओ को संबोधित करते हुए फिर से उन्हें दो दिन का अल्टीमेटम दे दिया। एसडीएम ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे यह एनएचएआई की जगह है इसलिए मार्केट को यहां से तो खाली करना पडे़गा। उन्हें जल्दी ही कोई दूसरी जगह दे दी जाएगी। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि इस अस्थायी सब्जी मंडी से फ्लाईओवर के नीचे अक्सर जाम लगा रहता है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सब्जी मंडी को फ्लाईओवर के नीचे से हटाने का फैसला किया गया है वहीं विधायक के निजी सचिव विजय शेखर ने फल सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा शीघ्र ही नगर परिषद में प्रस्ताव पारित करवा कर फल सब्जी मंडी को अनाज मंडी या कही अच्छी जगह शिफ्ट किया जाएगा। जहां उन्हें बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: एसडीएम बोले , बाजार में जाओ या गलियों में रेहड़ी लगाओ पर फ्लाईओवर मार्केट खाली करनी होगी #GoToTheMarketOrSetUpStreetVendorsButYouWillHaveToVacateTheFlyoverMarket. #SubahSamachar