How To Make Homemade Ubtan: दूध और बेसन से बनाएं ऐसा उबटन, जो चेहरे पर लाए इंस्टेंट ब्राइटनेस

How To Make Homemade Ubtan for Radiant Glow:सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी, बेजान और फीकी पड़ जाती है। ऐसे में चेहरे की प्राकृतिक नमी और ग्लो बनाए रखना जरूरी हो जाता है। पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट की बजाय अगर आप घर पर ही उबटन का इस्तेमाल करें, तो आपकी त्वचा निखर उठेगी और चेहरा चमकदार बन जाएगा। ये उबटन न सिर्फ डेड स्किन हटाता है, बल्कि त्वचा को भीतर से पोषण भी देता है। सर्दी में लगाए जाने वाला ये घरेलू उबटन प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया जाता है, जो त्वचा को ग्लोइंग, मुलायम और फ्रेश बनाते हैं। इस उबटन की खास बात तो ये है कि इसके इस्तेमाल के बाद आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका चेहरा खुद में ही खिल उठेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




How To Make Homemade Ubtan: दूध और बेसन से बनाएं ऐसा उबटन, जो चेहरे पर लाए इंस्टेंट ब्राइटनेस #BeautyTips #National #GlowingSkinCareTips #SubahSamachar