ICE: ईवी को लेकर असमंजस बढ़ा, दुनिया भर में कार खरीदार दोबारा पेट्रोल-डीजल वाहनों की ओर लौट रहे हैं

अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की एक नई वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में कार खरीदार इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडलों से हटकर फिर से इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) (आईसीई) यानी पेट्रोल-डीजल वाहनों को प्राथमिकता देने लगे हैं। यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब कई देशों की सरकारें अपने जलवायु लक्ष्यों पर पुनर्विचार कर रही हैं। और उपभोक्ता ईवी की लागत, व्यवहारिकता और भविष्य की विश्वसनीयता को लेकर अनिश्चित महसूस कर रहे हैं। यह भी पढ़ें -Winter Car Care:सर्दियों में कैसे करें कार की देखभाल बैटरी, टायर और इंजन को ठंड से बचाने के जरूरी टिप्स

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ICE: ईवी को लेकर असमंजस बढ़ा, दुनिया भर में कार खरीदार दोबारा पेट्रोल-डीजल वाहनों की ओर लौट रहे हैं #Automobiles #National #InternalCombustionEngine #ElectricVehicles #PetrolDieselVehicles #SubahSamachar