Bareilly News: जीआईएस सर्वे...नौमहला वार्ड का नोटिस, रामपुर बाग की दुकानों पर चस्पा
बरेली। गृहकर का क्लेश खत्म नहीं हो रहा। बिन में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जीआईएस सर्वे के दौरान गलत फोटो लगाकर टैक्स को अपडेट कर दिया गया है। ताजा मामला 3.69 करोड़ रुपये के टैक्स से जुड़ा है, जिसे सपा पार्षद राजेश अग्रवाल ने उठाया है।जीआईएस सर्वे के दौरान बटलर प्लाजा के पास स्थित बिल्डिंग अब टूट चुकी है। यहां अब खाली मैदान है जो नौमहला वार्ड 9 में आता है। नगर निगम ने उस बिल्डिंग पर 3.69 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया निकाल दिया है। टैक्स में खेल करने के लिए खाली मैदान की जगह हिंद टाॅकिज के पीछे सिविल लाइंस वार्ड एक में स्थित तीन दुकानों की छोटी सी मार्केट की तस्वीर लगा दी है और उस पर 3.69 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया निकाल दिया। दुकानों पर जब नोटिस चस्पा हुआ तो मामला खुला। घबराए दुकानदारों ने पार्षद राजेश को मामले की जानकारी दी। अब यह प्रकरण सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि मामले का निस्तारण कराया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:09 IST
Bareilly News: जीआईएस सर्वे...नौमहला वार्ड का नोटिस, रामपुर बाग की दुकानों पर चस्पा #GISSurvey...NoticeOfNaumahlaWard #PastedOnShopsOfRampurBagh #SubahSamachar
