Firozabad News: स्वस्थ्य रहने के लिए छात्राओं ने दिए तन, मन की स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित स्वच्छता एक्शन प्लान के तीसरे दिन शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने छात्राओं को संदेश दिए। चिकित्सकों ने तन, मन की स्वच्छता के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एसपीएस चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम अग्रवाल एवं जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन किया। छात्राओं को डॉ. चौहान ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें शारीरिक रूप से भी स्वस्थ और स्वच्छ रहना आवश्यक है। इसके लिए हमें अपने खाने-पीने एवं योगा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम ने बताया कि तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है। महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष मार्ग दर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को माहवारी में भी स्वच्छता का ध्यान देने के लिए कहा। जिला अस्पताल के सीएमएस ने छात्राओं को शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए भारत को स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित किया। संचालन समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर निशा ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. संध्या द्विवेदी ने अतिथियों का आभार जताया। छात्राओं ने स्वच्छता एक्शन प्लान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: स्वस्थ्य रहने के लिए छात्राओं ने दिए तन, मन की स्वच्छता का संदेश # #Health #GirlStudent #FirozabadNews #SubahSamachar