Roorkee News: घर के सामने खेल रही बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
बाक्करपुर गांव में मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय बच्ची को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मंगलवार सुबह 8:00 बजे बाक्करपुर गांव निवासी उमेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री गौरी घर के पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान बाक्करपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर चालक उमेश के घर के पास पहुंचा तो वाहन से नियंत्रण खो दिया और बच्ची को कुचल दिया। घटना को देखते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। बच्ची के परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाक्करपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल की बच्ची गौरी पुत्री उमेश कुमार की मौत हो गई। बच्ची के शव का पंचनामा भर दिया गया है।बच्ची के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर रहे हैं। उन्हें जिलाधिकारी की अनुमति लाने के लिए कहा गया है। परिजन अनुमति ले आते हैं तो शव का पीएम नहीं कराया जाएगा। अभी मामले में कोई तहरीर भी नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।परिवार में सबसे छोटी और लाडली थी गौरीगौरी अपने तीन-बहन भाइयों में सबसे छोटी और लाडली थी। गौरी का बड़ा भाई उदय कुमार 12 वर्ष का है। उससे छोटी बहन उमा नौ वर्ष की है जबकि गौरी सबसे छोटी थी। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि अब गौरी उनके बीच नहीं है। पूरा परिवार बदहवास है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:03 IST
Roorkee News: घर के सामने खेल रही बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत #GirlPlayingInFrontOfHouseCrushedByTractor #Dies #SubahSamachar