UP News: शाहजहांपुर में युवती की गला काटकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव; करीबी पर गहराया शक

शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में गांव इटौरा गौंटिया निवासी मदन पाल की 22 वर्षीय पुत्री मैना देवी का शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या हुई है। सूचना पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने जांच की। माना जा रहा है कि किसी करीबी ने ही उसकी हत्या की है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे गोभी और मेथी के खेत पर ग्रामीणों को मैना का शव पड़ा नजर आया। सूचना पर आननफानन परिजन मौके पर पहुंच गए। युवती के गले में धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच की और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। यह भी पढ़ें-UP News:बरेली में जज के आवास में लगी आग, इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना; काफी सामान जला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 15:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: शाहजहांपुर में युवती की गला काटकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव; करीबी पर गहराया शक #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #GirlMurdered #Crime #Police #Murder #SubahSamachar