Shravasti News: कुंए में डूबकर मौसा के घर आई बालिका की मौत, सड़क हादसे में एक की मौत... साथी घायल
यूपी के श्रावस्ती में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक घायल है। घटनाओं के बाद घरों में चीख पुकार मच गई। जानकारी पर एकत्र ग्रामीणों ने परेशान परिजनों को ढांढस बंधाया। पहली घटना सोनवा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है। गांव मोतीलाल की साली की बेटी महक (8) निवासी बहराइच उनके घर आई थी। बृहस्पतिवार की शाम महक गांव के एक किराने की दुकान कुछ सामान लेने गई थी। सामान लेकर घर लौटते समय एक कुंए में गिर गई। ग्रामीणों ने जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते बहराइच से पहुंचे परिजन बालिका का शव लेकर लौट गए। इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। सड़क हादसे में अधेड़ की मौत एक घायल दूसरी घटना भिनगा थाना क्षेत्र के बनकटवा मोड़ की है। यहां बृहस्पतिवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार श्यामलाल (45) और चंदा (25) निवासी तेल्हार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां जाच के बाद डॉक्टर ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चंदा का इलाज चल रहा है। बताया गया कि दोनों लोग गिलौला क्षेत्र के ग्राम गोड़ारी किसी काम से गए थे। वहां से वापस लौटते समय बनकटवा मोड़ के पास हादसा हो गया। श्यामलाल के भतीजे पहलवान ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है या फिर वो स्वयं अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:37 IST
Shravasti News: कुंए में डूबकर मौसा के घर आई बालिका की मौत, सड़क हादसे में एक की मौत... साथी घायल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Shravasti #ShravastiPolice #SubahSamachar