Amroha News: स्कूल से लाैटते समय बच्ची की माैत, परिजन बोले- हार्ट अटैक

रहरा (अमरोहा)। स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते समय हैदलपुर गांव निवासी नर्सरी की छात्रा नित्या शर्मा को बस में हार्ट अटैक आ गया। परिजनों ने बिना कार्रवाई बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के गांव हैदलपुर में किसान देवत्त शर्मा का परिवार रहता है। उनकी पांच वर्षीय बेटी नित्या शर्मा रहरा क्षेत्र में एक निजी स्कूल में कक्षा नर्सरी में पढ़ती थी। रोजाना की तरह वह सोमवार को भी खुशी-खुशी स्कूल गई थी। दोपहर में छुट्टी होने पर अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में बैठक अपने गांव जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई। उससे सांस लेने में तकलीफ हुई। साथी बच्चे इतने कुछ समझ पाते तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता देवदत्त शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची का ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से मौत हुई है। मृतका दो बहनों में छोटी थी। वहीं सीएचसी रहरा के प्रभारी डाॅ. शशांक चौधरी का कहना है कि बच्ची के हार्ट अटैक का कोई मामला सीएचसी में नहीं पहुंचा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: स्कूल से लाैटते समय बच्ची की माैत, परिजन बोले- हार्ट अटैक #GirlDiesWhileReturningFromSchool #FamilySaysItWasAHeartAttack #SubahSamachar