Bareilly News: शादी से पहले मंगेतर से हुआ विवाद, बदायूं की युवती ने फंदा लगाकर दी जान
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मंगेतर से विवाद होने के बाद युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बदायूं जिले के खेड़ा निवासी 18 साल की रिमझिम अपनी नानी शीला के घर शहर के बंसीनगला में रहती थी। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। परिजनों ने दोनों की सगाई कर दी थी और नवंबर में शादी होनी थी। यह भी पढ़ें-UP:छांगुर जैसा एक और गिरोह सामने आया, प्रभात का खतना कराने की तैयारी में था मौलाना; पुलिस ने पहुंचकर बचाया बताया जा रहा है कि सोमवार को किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे आहत होकर रिमझिम ने सोमवार रात नानी के घर पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 07:48 IST
Bareilly News: शादी से पहले मंगेतर से हुआ विवाद, बदायूं की युवती ने फंदा लगाकर दी जान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #GirlDeath #Crime #Suicide #SubahSamachar