Bareilly News: शाहजहांपुर की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, बरेली में प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर में शाहजहांपुर की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। कॉलोनी निवासी सुमनलता पत्नी चेतन प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में किराये पर 24 वर्षीय शिवानी राठौर पुत्री यदुनाथ रहती थी। शिवानी शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद के गांव पुरैना की निवासी थी। सोमवार को सुबह उन्होंने देखा कि शिवानी का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर जांच की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शिवानी छह साल से किराये पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिवानी का शव दो दिन पुराना लग रहा है। बदबू आने पर मकान मालकिन का ध्यान इस ओर गया तो पुलिस को सूचना दी गई। यह भी पढ़ें-Bareilly News:हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर की पत्नी की मौत; बिहार से लौट रहा था परिवार छात्रा के पिता करते हैं खेतीबाड़ी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन की हर एप्लीकेशन में फिंगर या स्क्रीन लॉक लगा है। इसलिए फोन खुल नहीं पाया है। ऐसा लग रहा है कि छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या की है। उस समय की व्हाट्सएप कॉल का नोटिफिकेशन दिख रहा था। शिवानी के पिता खेतीबाड़ी करते हैं, उसका एक भाई है जो किसी दूसरे शहर में रहकर तैयारी कर रहा है। शिवानी भी बीएससी के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने उसके परिजनों को बुला लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:40 IST
Bareilly News: शाहजहांपुर की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, बरेली में प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #GirlDeath #GirlCommitsSuicide #Student #Police #SubahSamachar
