UP Crime: घर के पास भूसे के ढेर में मिली बालिका की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े; दुष्कर्म और हत्या की आशंका
अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीया बालिका का शव मंगलवार की भोर में घर से कुछ दूरी पर भूसे के ढेर में मिला। पास में ही लड़की के कपड़े, बिस्कुट और गुटका के पाउच पड़े थे। इससे बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले मजदूर की सबसे छोटी बेटी सोमवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी। देर रात तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई। रात नौ बजे से बालिका की तलाश शुरू की। पूरे गांव में ढूंढने पर भी वह नहीं मिली। परिजन पुलिस के पास जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच, भोर में घर से पचास मीटर दूर भूसा रखने के लिए बने छावनी के पास गए तो मासूम के कपड़े दरवाजा पर देख कर शक हुआ। जब वे अंदर गए तो बिस्कुट के पैकेट और गुटका का पाउच मिला। शक होने पर भूसे को हटाया तो उसमें बालिका नग्न अवस्था में मृत पड़ी मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 09:56 IST
UP Crime: घर के पास भूसे के ढेर में मिली बालिका की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े; दुष्कर्म और हत्या की आशंका #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliPolice #ChandauliNews #LatestNews #SubahSamachar
