UP: लवयू...बोलने पर छात्रा ने मनचले को पीटा, ऑटो में छेड़खानी कर रहा था; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

UP Crime: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छात्रा किसी युवक को पीटते हुए नजर आ रही है। अन्य लोग भी उसके साथ मिलकर युवक को मार रहे हैं। छात्रा युवक पर आई लव यू कहने का आरोप लगा रही है और कह रही है कि उसने सबकुछ रिकार्डिंग की है। जानकारी के अनुसार, शहर के एलवल क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की दो छात्राएं छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से घर जा रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में पहले से बैठे एक युवक ने छात्राओं पर छींटाकशी और छेड़खानी शुरू कर दी। शुरू में छात्राओं ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक ने बाज नहीं आया तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के टेढिया मस्जिद के पास ई-रिक्शा रुकवाया। आरोप है कि छात्राओं ने युवक को ऑटो से उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, वीडियो में कुछ लोग युवक को मौके से फरार कराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में शहर कोतवाल यजवेंद्र पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता की पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लवयू...बोलने पर छात्रा ने मनचले को पीटा, ऑटो में छेड़खानी कर रहा था; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar