Deoria News: रोमांचक मुकाबले में घोसी ने देवरिया को 1-0 से हराया

भटनी। क्षेत्र के भरहेचौरा गांव चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को घोसी और देवरिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें देवरिया को एक- शून्य से हराकर घोसी की टीम विजेता बनी। रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। भटनी के भरहेचौरा गांव में सिध्देश्वर फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को घोसी की टीम ने टॉस जीतकर पश्चिमी छोर से खेलने का निर्णय लिया। पहले हाफ में खेल शुरू होने पर दोनों टीमों ने एक दूसरे को छकाते हुए कई शानदार शॉट लगाकर वाहवाही लूटी। मैच के 29 वें मिनट में घोसी टीम के खिलाड़ी सरफराज ने आकर्षक गोल मार टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के खेल शुरू होने के बाद देवरिया की टीम ने काफी प्रयास किये लेकिन आखिरी समय तक गोल नही कर पाए। इस तरह घोसी की टीम एक -शून्य से मुकाबला जीत फाइनल विजेता बनी। मैच में एकमात्र गोल दागने वाले घोसी के सरफराज को मैन ऑफ दी मैच तो पूरे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले देवरिया के पंकज को मैन ऑफ दी सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच के पूर्व आयोजक कमेटी के द्वारा दौड़, घुड़सवारी व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें बालक वर्ग के दो किमी दौड़ में धीरज यादव, शम्भू व सोनू, बालिका वर्ग में सपना, राधा साहनी, नेहा यादव, घुड़सवारी में विजय, मुंद्रिका व जयप्रकाश और फरी नृत्य में राघवेश, लखन अव्वल रहे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभा उभर कर निकलती है, जो आगे चलकर जिला व देश का नाम रोशन करती है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र त्रिपाठी, अजित कुमार सिंह, अभय तिवारी, दीपक वर्मा, चंद्रशेखर कुशवाहा, जय प्रकाश, रणविजय सिंह, मुकेश मौर्य, दिनेश शाह, अखिलेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 01:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: रोमांचक मुकाबले में घोसी ने देवरिया को 1-0 से हराया #DeoriaNews #SubahSamachar