देसी घी के शौकीन सावधान: मरे पशु और पड़ी थीं हड्डियां, बन रहा था GHEE, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये

हरियाणा के हिसार में मदीना टोल के पास बुधवार देर रात कैंटर में पशुओं के मांस बरामद करने के बाद गुरुवार सुबह गोरक्षकों और पुलिस ने हिसार शहर से सटे बीड़ एरिया में पशुओं की चर्बी से बनाया घी पकड़ा। ढंढूर गांव के पास बड़े पैमाने पर यह घी बनाया जा रहा था। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को बड़े कढ़ाहे में पशुओं की चर्बी मिली। काफी मात्रा में तैयार घी भी मिला है।आसपास मरे हुए पशु और हड्डियां पड़ी थी। पशुओं की खाल और मांस निकालने के औजार भी मिले। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने घी के सैंपल लिए हैं। गोरक्षा दल के सदस्य खजान सिंह ने इस बारे में सदर थाने में शिकायत दी है। बताया कि आरोपी बाजार में इस घी को 100 से 200 रुपये में बेचते थे। लोग इस घी को पूजा के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देसी घी के शौकीन सावधान: मरे पशु और पड़ी थीं हड्डियां, बन रहा था GHEE, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये #Crime #Chandigarh #Haryana #Hisar #National #Ghee #FakeGhee #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HisarNews #HisarPolice #SubahSamachar