Ghazipur News: बाढ़ के चलते पानी में तीन डूबे, बालिका सहित दो का मिला शव, मची चीख-पुकार

गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना गुरुवार को बाढ़ के पानी से भरे पोखरी और गंगा में डूबकर बालिक सहित दो की मौत हो गई। घर जाते समय पैर फिसलने से बाढ़ के पानी से भरे पोखरी में डूबकर सुकली (9) और कर्मनाश में आई बाढ़ के पानी से भरे तालाब में डूबकर राकेश राजभर (22) की मौत हो गई। जबकि बड़ी मां के अंतिम संस्कार के बाद चोचकपुर घाट पर गंगा स्नान करते समय गोपी (17) डूब गया। उसकी तलाश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: बाढ़ के चलते पानी में तीन डूबे, बालिका सहित दो का मिला शव, मची चीख-पुकार #CityStates #Varanasi #Ghazipur #SubahSamachar