Ghaziabad: युवाओं के साथ मिलकर नए भारत का निर्माण करना व देश को विश्व में नंबर एक बनाना हमारा उद्देश्य: नड्डा

साहिबाबाद में भाजपा ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती कर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे। इस मौके पर नड्डा, चौधरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदनमोहन मालवीय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम मोहन नगर के आईटीएस कॉलेज में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' सुनने के बाद नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा दृष्टिकोण समाज के मुद्दों से जुड़ा, गरीब, वंचित, दलित, शोषितों की सेवा और महिला सशक्तिकरण का होना चाहिए। हमें संकल्प लेना चाहिए कि युवाओं के साथ जुड़कर 2047 तक नए भारत का निर्माण कर देश को दुनिया में नंबर एक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का यह 96वां एपिसोड था। तीन अक्टूबर 2014 को जब पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था, तब से आज तक इस कार्यक्रम की रोचकता और प्रासंगिकता बनी हुई है। कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती का कार्यक्रम है। इन दोनों के महानुभावों के जीवन से प्रेरणा लेकर प्रयास करते हैं कि हम इनके बताए रास्तों पर चलें। हम सभी को अटल बिहारी वाजपेयी के मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिला। जिस तरीके से उन्होंने सामाजिक व राजनैतिक जीवन में मापदंड खड़े किए, उससे प्रेरित होकर भाजपा के सदस्य व अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर प्यार और तपस्या के साथ देशसेवा में जुटे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने समाज को एक-दूसरे से जोड़े रखा। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सभी समाज में लोगों की सेवाभाव से मदद करें। मन की बात में सबसे मुख्य है कि प्रधानमंत्री ने एक राजनैतिक व्यक्तित्व, भारत के पॉलिटिकल चीफ एग्जिक्यूटिव यानी प्रधानसेवक होते हुए भी इस मंच का कभी राजनैतिक उपयोग नहीं किया। बल्कि, गैर राजनैतिक विषयों को रखा यही इसकी खूबसूरती है। उन्होंने 95वें एपिसोड तक शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा के अलावा छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं और उनको तनाव नहीं देना चाहिए, छुट्टियों में बच्चों को क्या करना चाहिए, त्योहार कैसे मनाने चाहिए, गली मोहल्लों को कैसे साफ रखा जाए और जल संरक्षण पर चर्चा की है। पीएम ने कोरोना के समय ऑक्सीजन ले जाने वाले रेल के चालक व हवाई जहाज के पायलट से भी बात कर उनके बारे में दुनिया को बताया। उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए संगठन के पदाधिकारियों को बधाई दी। 1.70 लाख बूथों पर मनाया सुशासन दिवस प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 1.70 लाख बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने पूर्व पीएम को याद कर नमन किया। इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात समाज के हर वर्ग के साथ सुनी। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत के लिए जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: युवाओं के साथ मिलकर नए भारत का निर्माण करना व देश को विश्व में नंबर एक बनाना हमारा उद्देश्य: नड्डा #CityStates #Ghaziabad #Sahibabad #JpNadda #SubahSamachar