Meerut News: अन्य केंद्र.... अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं गजाला हाशमी

सरधना के गांव कुलंजन में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कियासंवाद न्यूज एजेंसीसरधना (मेरठ)। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में गजाला हाशमी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर नई मिसाल कायम की है। वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से सरधना क्षेत्र का गांव कुलंजन गर्व से झूम उठा है। गजाला हाशमी के पति अजहर खान का संबंध इसी गांव के जमींदार साहब परिवार से है।गजाला हाशमी की जीत की खबर मिलते ही कुलंजन गांव में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। घर-घर में जश्न मनाया गया और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। गांव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस अवसर को गर्व के पल के रूप में मनाया। परिवार के सदस्यों शादाब खान, मुशाम खान, डॉ. हैदर खान, अलमास खान, फरहा खानम, अनस खान, हुमा खान, मारिया हसन, अशमीरा खान सहित अन्य परिजनों ने गजाला हाशमी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि यह परिवार, सरधना क्षेत्र और भारत के लिए गर्व का क्षण है। डॉ. हैदर खान ने कहा कि गजाला हाशमी ने यह साबित किया है कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए यह उपलब्धि एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जिससे वह आगे बढ़ने का साहस पाएंगी। परिवार की महिलाओं ने भी इस अवसर पर गजाला हाशमी को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से यह दिखाया कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह जीत मील का पत्थर साबित होगी।गांव के बुजुर्गों ने दुआ की कि गजाला हाशमी अपने नए पद पर रहकर समाज के विकास, महिला शिक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के हित में कार्य करें। इस अवसर पर परिवार की ओर से विशेष दुआ और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन भी किया गया। कुलंजन के निवासियों ने कहा कि गजाला हाशमी की यह जीत आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और मेहनत की दिशा में प्रेरित करेगी। लोगों ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि सरधना क्षेत्र का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के साथ लिया जा रहा है। गांव के सभी लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि गजाला हाशमी की यह उपलब्धि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अन्य केंद्र.... अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं गजाला हाशमी #GhazalaHashmiBecomesAmerica'sFirstMuslimWomanLieutenantGovernor #SubahSamachar