घर-घर राधा-कान्हा: आव्या-विवाना सहित चुनीं गईं ये पांच बेस्ट जोड़ियां; राधा और कान्हा में इन्होंने बाजी मारी

जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी,राधे-राधेहरे रामा, कृष्णा, गीतों पर थिरकते नन्हे-मुन्ने राधा-कान्हा ने सभी का मन मोह लिया। राधाकृष्ण की मनमोहक जोड़ियों ने जब नृत्य प्रस्तुत किए तो ऐसा लगा जैसे अवध ब्रज बन गया है। अवसर था अमर उजाला और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में घर-घर राधा-कान्हा उत्सव के आयोजन का। किसी के हाथों में खूबसूरत बांसुरी तो किसी सिर पर मोर पंख वाली पगड़ी थी। कोई मटकी से माखन खाने में जुटा था। कहीं कान्हा रूठी हुई राधा को मना रहे थे तो कहीं राधा कान्हा को ढूंढ रही थीं। कुछ इस अंदाज में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर सजा घर-घर राधा-कान्हा उत्सव का मंच। मनमोहक शृंगार में अपनी माओं की उंगलियां थामे नन्हे-मुन्ने राधा और कृष्ण को देखकर लग रहता था जैसे अवध में गोकुल, बरसाना और पूरा ब्रज अवध में उतर आया हो। मनमोहक नृत्य से जीता सभी का दिल कार्यक्रम में राधा के रूप में सजीं बच्चियों ने जब मंच पर श्याम बंसी बजाते होराधा कैसे ना जले जैसे गीतों पर नृत्य किए तो हर कोई देखता रह गया। कथक नृत्य के जरिये राधा-कृष्ण के प्रेम का वर्णन कर सभी का दिल जीत लिया। पुरस्कार पाकर खिल उठे मासूम चेहरे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के डायरेक्टर (ऑपरेशन) प्रशांत मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही, मेट्रो कार्ड भी दिया। पुरस्कार पाकर मासूम चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्राम में स्टोरी मैन जितेश श्रीवास्तव ने अपनी कहानी के जरिये बच्चों को सभी व्यक्ति का चुनाव करना सिखाया। मनीष पंडित ने एंकर की भूमिका निभाते हुए खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक की भूमिका में डॉ. निर्मल जोशी (बाल रोग विशेषज्ञ), ज्योति किरण सिन्हा (फैशन डिजाइनर) करुणा पांडेय (बाल साहित्यकार) मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




घर-घर राधा-कान्हा: आव्या-विवाना सहित चुनीं गईं ये पांच बेस्ट जोड़ियां; राधा और कान्हा में इन्होंने बाजी मारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Ghar-gharRadha-kanha #WonInRadhaAndKanha #SubahSamachar