Jammu News: जीजीएम साइंस काॅलेज को हुए नुकसान का आकलन कर रहे अधिकारी

जम्मू। हाल ही में हुई भारी बारिश ने तबाही केवल नदी-नालों के तटीय इलाकों में ही नहीं मचाई है बल्कि इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्टेडियमों की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कहां कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन संबंधित विभागों की तरफ से किया जा रहा है। जीजीएम साइंस कॉलेज में हुए नुकसान का आकलन अधिकारी कर रहे हैं। उधर एमए स्टेडियम में भी साफ-सफाई का काम जारी है।-------------------सोमवार से जीजीएम साइंस काॅलेज में लगेंगे नियमित कक्षाएं भारी बारिश से जीजीएम साइंस काॅलेज के मूलभूत ढांचे को नुकसान हुआ है। काॅलेज की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, हॉस्टल, सभागार, मल्टीपर्पज हाल और कर्मचारी क्वार्टर खराब हुए हैं। नुकसान के आकलन के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद ली जा रही है। जिस दिन बारिश हुई काॅलेज परिसर में लगभग पांच फुट तक पानी भर गया था। एनडीआरएफ के सहयोग से छात्रों व पानी में फंसे अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सोमवार से नियमित कक्षाएं लगाए जाने की योजना है। सभी विभागों के कर्मी अपने-अपने विभागों की कक्षाओं की जांच कर रहे हैं ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में कोई तकलीफ नहीं हो। कुछ ऐसा बंदोबस्त किया जाएगा कि फिर से ऐसी स्थिति नहीं बने। डाॅ. रमेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य, जीजीएम साइंस कालेज--------------------------------------------------------------------------एमए स्टेडियम की सफाई करवाई जा रहीबारिश से एमए स्टेडियम में भी पानी भर गया था। स्टेडियम के निकट के नाले का पानी स्टेडियम में घुस गया था। हर तरफ मिट्टी और गारा हो गया है। पहले तो दो दिनों तक श्रमिक नहीं मिले जबकि शुक्रवार को मजदूर मिल गए। मिट्टी व गारा हटाया जा रहा है। जल्द ही स्टेडियम की साफ-सफाई का काम पूरा करवा लिया जाएगा। खेल आयोजन फिर से नियमित रूप से शुरू हो जाएंगे। -सतपाल सिंह, डिवीजनल स्पोटर्स आफिसर, एमए स्टेडियम जम्मू---------------------------------------------------------------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: जीजीएम साइंस काॅलेज को हुए नुकसान का आकलन कर रहे अधिकारी #GGMScienceCollege #AfterFlashFlood #TeamFormed #SubahSamachar