Agra: जर्मन की फुटवियर कंपनी ताजनगरी में 200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्लोबल यूपी समिट के दौरान जर्मनी की फुटवियर कंपनी वॉन व्लेक्स ने आगरा में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है। इससे ताजनगरी के चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी और उद्योग विभाग के साथ निवेश के मामले में सैद्धांतिक सहमति हो गई है। कंपनी के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि जर्मन कंपनी ने कोरोना काल में चीन से शिफ्ट कर आगरा में फैक्टरी शुरू की। एक इकाई आगरा में चल रही है तो दूसरी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन है। तीसरी इकाई स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश जारी है। जैन ने बताया कि जेवर की यूनिट में स्पोर्ट्स शू भी बनेगा जो पहले सिर्फ चीन में बनता था। आगरा की यूनिट में सोल और फैब्रिक्स एंसैलरी भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही एक ही छत के नीचे फुटवियर संबंधी सभी उत्पाद शुरू हो जाएंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मंडल अनुज कुमार ने बताया कि चीन से शिफ्ट होकर आगरा में स्थापित की गई वॉन व्लेक्स जर्मनी कंपनी ग्रुप के साथ एक प्रारंभिक एमओयू हस्ताक्षरित किया जा रहा है। कोशिश है कि कंपनी जल्द अपना उत्पादन शुरू करे, ताकि आगरा क्षेत्र में अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित हो सकें। कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन और एमडी सुनील कुमार जैन ने सरकार से आग्रह किया है कि भूमि शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध कराए, ताकि प्रोजेक्ट शुरू हो सकें। यूपी समिट में हमारा यह छोटा सा प्रयास अन्य कंपनियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: जर्मन की फुटवियर कंपनी ताजनगरी में 200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार #CityStates #Agra #AgraIndustrialArea #SubahSamachar