Bareilly: सफाई कर्मी संघ के महामंत्री ने एबीवीपी के लोगों को गुंडे कहा, मेयर बोले- घर का मामला, आपस में बैठ लो
बरेली के स्मार्ट सिटी हॉल में अव्यवस्थाओं को लेकर उपजा विवाद और अधिक तूल पकड़ गया है। न ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता झुकने को तैयार हैं और न ही निगम के कर्मचारी। शुक्रवार को जहां विद्यार्थी परिषद के लोगों ने निगम से लेकर कलक्ट्रेट तक हंगामा काटा, वहीं शनिवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने सुबह से ही हड़ताल घोषित कर कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। दोपहर में जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्होंने निगम कार्यालय में ही महापौर से मुलाकात की। कर्मचारियों की मांग है कि नगर आयुक्त और कर्मियों के साथ जिस तरह से विद्यार्थी परिषद के लोगों ने अभद्रता और मारपीट की है, उससे साफ जाहिर है कि यह लोग गुंडे हैं। इन गुंडों की यह दबंगई बर्दाश्त से बाहर है, इसलिए उनके विरुद्ध एफआईआर हो और गिरफ्तारी, तभी सफाई कर्मी काम पर लौटेंगे। हालांकि, महापौर डॉ उमेश गौतम ने उन्हें समझाते हुए कहा कि यह घर का मामला है, आपस में बैठकर बातचीत कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह नगर आयुक्त और विद्यार्थी परिषद के लोगों के बीच बैठकर बातचीत कराएंगे। संबंधित खबर-Bareilly News:नगर निगम में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, विरोध में कर्मचारियों ने गेट पर खड़े किए बुलडोजर कर्मचारियों ने लगाए ये आरोप नगर निगम कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विशुन पाल सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री राजकुमार समदर्शी, राजेंद्र समदर्शी, पंकज बाबू वाल्मीकि समेत अन्य कर्मचारी नेताओं ने कहा कि शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के लोगों ने जिस तरह नगर निगम कार्यालय में आकर नगर आयुक्त के कार्यालय में घुसे और नगर आयुक्त से अभद्रता की। उनके कार्यालय की मेज के शीशे को मुक्के से तोड़ दिया। कार्यालय के गेट वाले शीशे पर भी लात मारी। वह कतई उचित नहीं है। कर्मचारी बचाव में आए तो उनसे भी विद्यार्थी परिषद के लोगों ने धक्का मुक्की की और मारपीट करने का पूरा प्रयास किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:36 IST
Bareilly: सफाई कर्मी संघ के महामंत्री ने एबीवीपी के लोगों को गुंडे कहा, मेयर बोले- घर का मामला, आपस में बैठ लो #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SanitationWorkers #NagarNigamBareilly #Abvp #SubahSamachar
