आम बजट 2023: उद्यमियों को मिले सहूलियतें, उद्योगों को मिले बढ़ावा

- जीएसटी और बैंक की ब्याज दरे कम हो, योजना लागू होने से पहले बजट का हो प्रावधान संवाद न्यूज एजेंसीफोटो समाचारशामली। केंद्र सरकार का एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से उद्यमियों को कई उम्मीद है। उद्यमियों का कहना है कि उन्हें अच्छी सुविधा मिले। जीएसटी और ब्याज की दरें कम हो। उद्योगों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था पहले से हो।जिले में करमूखेड़ी, कंडेला में औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र में 150 से ज्यादा औद्योगिक इकाई कार्यरत है। बीस हजार से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। इस वर्ष नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव को देखते हुए भी एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से मजदूर, नौकरी पेशा, उद्यमी, व्यापारी, किसान सभी राहत की उम्मीद लगाए हैं। औद्योगिक योजनाओं के बजट समय पर उपलब्ध हो2023 के लिए पेश होना वाला उद्यमियों के लिए अच्छा बजट हो। केंद्र और प्रदेश सरकार उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए निर्यात के लिए अन्य तरीके की सब्सिडी लेकर आए। औद्योगिक इकाइयों की योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था रखे। अनुज गर्ग, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन शामली।विदेशों की तर्ज पर ब्याज कम और सब्सिडी बढ़ेआम बजट में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को केंद्र सरकार बढ़ावा देते हुए ब्याज दर कम करे। सब्सिडी विदेशों की तर्ज पर बढ़ाई जाए। 11 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत ब्याज दर लागू हो। नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बैंकों की ओर से कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी न रखवाई जाए। जीएसटी का सरलीकरण किया जाना और आय कर स्लैब बढ़ाना उचित है- अंकित गोयल, अध्यक्ष साइमा।एनसीआर क्षेत्र में ईंधन के दाम हों एक समान जिले का बर्तन उद्योग भी प्रसिद्घ है। तांबा, स्टील, पीतल और एल्युमीनियम के बर्तन बनाने की यहां कई इकाइयां हैं। बर्तन उद्योग के लिए सभी तरह के ईंधन के दाम एक समान किए जाने चाहिए। कोयले के दाम पर पीएनजी उपलब्ध कराई जाए। जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत के स्थान पर कम करके बर्तन उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाए- अमित जैन, बर्तन उद्यमी व साईमा के महासचिव।आम बजट में कारपोरेट टैक्स कम होदेश एवं उद्योगों की तरक्की के लिए आम बजट में कारपोरेट टैक्स कम किया जाना चाहिए। नई इनवेस्टर मीट के लिए सब्सिडी समय से उद्यमियों को उपलब्ध हो। समय पर योजनाओं की सब्सिडी मिलने से उद्योग जगत नई ऊंचाई छू सकता है। आशीष कुमार जैन, प्रसिद्ध रिम धुरा उद्यमी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आम बजट 2023: उद्यमियों को मिले सहूलियतें, उद्योगों को मिले बढ़ावा #GeneralBudget2023:EntrepreneursGetFacilities #IndustriesGetBoost #SubahSamachar