Noida News: हॉल नंबर 9 से 14 में जा सकेंगे आम दर्शक

- हाल संख्या 1 से 8 होंगे केवल बिजनेस टू बिजनेस हब, हॉल नंबर 9 में प्रदर्शित किए जाएंगे ओडीओपी उत्पाद माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अलग-अलग सेक्टरों को हॉल आवंटित कर दिए हैं। हाल नंबर 9 से 14 में बिजनेस के साथ आम उपभोक्ताओं व दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। वहीं हॉल संख्या 1 से 8 तक में केवल बिजनेस टू बिजनेस वार्ता होंगी। इसी तरह ओडीओपी के उत्पाद हॉल नंबर 9 में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा मेले में प्रॉयरिटी सेक्टर्स, राइजिंग सेक्टर्स और चैंपियन सर्विसेज सेक्टर को भी बड़ी जगह दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेड शो में निवेश और औद्योगिक विकास की झलक देखने को मिलेगी। हॉल-1 से लेकर 8 तक और हॉल-15 में बिजनेस टू बिजनेस गतिविधियां होंगी। हॉल-9, 10, 12 में बिजनेस टू कंज्यूमर और हॉल-11 और 14 को बिजनेस टू बिजनेस व कंज्यूमर का हब बनाया है। भूतल पर औद्योगिक गतिविधियां होंगी। हॉल नंबर एक में यूपीसीडा व इंवेस्ट यूपी को 2156 वर्गमीटर आवंटित किया गया है। वहीं हॉल-2 में ग्रेनो, यमुना, सिविल एविएशन और रूस के पवेलियन के लिए 2,400 वर्गमीटर जगह अलॉट की गई है। हॉल-5 को यूपीएलसी पवेलियन, स्टार्टअप्स, आईटी व आईटीईएस और इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए 1,930 वर्गमीटर क्षेत्र में सजाया जाएगा। इनमें प्रदेश के प्रॉयरिटी सेक्टर्स में शामिल है। वहीं हॉल-7 को टूरिज्म विभाग, स्टेट वॉटर एवं सैनिटेशन मिशन, क्लीन ग्रुप और नोएडा प्राधिकरण का पवेलियन 2,000 वर्गमीटर एरिया पर होगा। इसको चैंपियन सर्विसेज हॉल का दर्जा दिया गया है।अफसरों ने बताया कि हॉल नंबर 9 में ओडीओपी प्रदर्शनी होगी। ओडीओपी उत्पाद 3300 वर्गमीटर में प्रदर्शित किए जाएंगे। हॉल नंबर 10 नए वेंचर्स और महिला उद्यमियों के लिए होगा। इन्हें 3300 वर्गमीटर जगह दी गई है। हॉल-11 में यूपीएसआरएलएम, जीआई प्रोडक्ट्स, एफएसडीए (फूड), एफएमसीजी, फिशरीज और पशुपालन सेक्टर के स्टॉल्स लगेंगे। हॉल-12 में कृषि एवं संबंधित उद्योग, डेयरी, हॉर्टीकल्चर और गन्ना-चीनी सेक्टर से जुड़े स्टाॅल होंगे। हॉल-14 को टाउन ऑफ एक्सीलेंस एक्सपोर्ट्स (हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, टेक्सटाइल और खादी) के उत्पाद होंगे। वहीं हॉल-15 में इन सेक्टर्स के अलावा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक भी शामिल होंगे। हॉल-18ए में सीएम युवा और हॉल-18बी क्रेडाई (रियल एस्टेट) और ट्रांसपोर्ट हब होगा। दूसरे फ्लोर पर होंगी सांस्कृतिक गतिविधियांएक्सपो मार्ट के द्वितीय तल पर सांस्कृतिक गतिवधियां होंगी। हॉल-2 के दूसरे तल पर बी2बी बैठक, प्लीनरी सेशन और नॉलेज सेशन होंगे। हॉल-4 में यूपी एट ए ग्लांस का प्रदर्शन होगा। हॉल-6 में रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर एनर्जी, पॉवर, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और अर्बन डेवलपमेंट के लिए होगा। हॉल-8 में एफएसडीए (ड्रग्स), आयुष, स्वास्थ्य और अस्पताल, उच्च शिक्षा, यूपीएसडीएम, बैंक और फाइनेंस, वन विभाग और सिंचाई विभाग के स्टॉल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: हॉल नंबर 9 से 14 में जा सकेंगे आम दर्शक #Noida#Grnoida#uptradeshow2025 #SubahSamachar