जेनेलिया ने अपनी मां के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, रितेश देशमुख ने सासू मां को बताया परिवार का दिल
आज जेनेलिया की मां जीनेट डिसूजा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर जेनेलिया ने सोशल मीडिया अपनी मां को गले लगाते हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं रितेश देशमुख ने अपनी सासू मां को जन्मदिन की प्यारी शुभकामानएं दी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:04 IST
जेनेलिया ने अपनी मां के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, रितेश देशमुख ने सासू मां को बताया परिवार का दिल #Bollywood #Entertainment #National #JeanetteDsouza #GeneliaD'souza #RiteshDeshmukh #SubahSamachar
