Genelia D'souza: अमिताभ बच्चन संग एड करके लाइमलाइट में आईं जेनेलिया, रितेश देशमुख संग लव स्टोरी है फिल्मी
एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली जेनेलिया डिसूजा को 15 साल की उम्र में मॉडलिंग करने का मौका मिला। मगर जेनेलिया की चाहत एड या फिल्मों में काम करने की कभी नहीं रहीं। मैनेजमेंट स्टडी में ग्रेजुएशन करने वाली जेनेलिया सोचती थीं कि उनके लिए एमएनसी जाॅब सही है। लेकिन किस्मत में हीरोइन बनना ही लिखा था। साल 2003 में जेनेलिया ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। एक्टिंग करियर में कम फिल्में कीं लेकिन अपने अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 01:51 IST
Genelia D'souza: अमिताभ बच्चन संग एड करके लाइमलाइट में आईं जेनेलिया, रितेश देशमुख संग लव स्टोरी है फिल्मी #Bollywood #Entertainment #National #GeneliaDsouza #GeneliaDsouzaBirthday #GeneliaDsouzaFilmCareer #GeneliaDsouzaLoveLife #RiteishDeshmukh #SubahSamachar