Rajasthan: पायलट के बयान पर बोले गहलोत- जिन पर कार्रवाई हुई वो पेपर लीक गैंग के सरगना ही हैं

राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर लगातार विपक्ष की ओर से अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के आरोपों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सरकार को घेरने वाले बयान पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पेपर लीक मामले में कोई भी अधिकारी और नेता शामिल नहीं है। हमारी उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए विपक्ष बार-बार नेताओं और अधिकारियों के नाम लेकर जनता को गुमराह कर रहा है। कई राज्यों में हुए पेपर लीक, विपक्ष उस पर नहीं बोलता सीएम गहलोत ने आज चिंतन शिविर की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लगातार सरगनाओं तक पहुंच रहे हैं। हमारी सरकार ने पेपर लीक माफिया पर सख्त कार्रवाई की है, जबकि बीजेपी शासित राज्यों उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पेपर लीक माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उस पर विपक्ष नहीं बोल रहा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। कई बीजेपी शासित राज्यों में भी पेपर लीक हुए हैं, लेकिन जितनी सख्त कार्रवाई राजस्थान सरकार ने की है, उतनी कार्रवाई अन्य राज्यों में नहीं हो रही है। कई राज्यों में तो पेपर लीक होने के बावजूद भर्तियां हो जाती हैं, फर्जी लोग इसका फायदा उठाकर नौकरी पर लग जाते हैं। हमने पेपर लीक होते ही भर्ती परीक्षा कैंसिल कर दी, हमें पीड़ा इस बात की है कि 20 से 25 लाख अभ्यार्थियों को पेपर लीक होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना नाम लिए पायलट को दिया जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में बिना नाम लिए सचिन पायलट को भी जवाब दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, वो सभी पेपर लीक गैंग के सरगना ही हैं। अगर कोई और नाम है, तो हमें दें। उनके सुझाव पर भी हम उन पर भी कार्रवाई कर देंगे। हमारी तो यही सोच है कि जिसने यह सब साजिश की है, जो पेपर लीक करने के लिए मिलीभगत करते हैं। उनकी तह तक पहुंचे और हम पहुंचे भी हैं। आगे भी ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेंगे। सोमवार को परबतसर किसान सम्मेलन में पायलट के बयान पर पलटवार सचिन पायलट ने सोमवार को परबतसर के किसान सम्मेलन में पेपर लीक मामले पर कहा था कि पेपर लीक होने से वह आहत होते हैं। लाखों अभ्यर्थियों के सपने धूमिल हो रहे हैं। प्रदेश सरकार को छोटे लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय बड़े ज़िम्मेदार लोगों और पेपर माफियाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। भर्तियों का श्रेय कांग्रेस सरकार को नहीं मिले इसलिए आरोप सीएम गहलोत ने कहा पिछले चार साल में हमारी सरकार ने एक लाख से ज़्यादा युवाओं की भर्तियां की हैं। 1.25 लाख की भर्तियां प्रोसेस में हैं और एक लाख भर्तियां और की जाएंगी। करीब सवा तीन लाख भर्तियां कर रहे हैं। इसका श्रेय हमारी सरकार को नहीं मिल जाए। इसलिए विपक्ष के लोग झूठे आरोप अधिकारियों, नेताओं, मंत्रियों पर लगा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: पायलट के बयान पर बोले गहलोत- जिन पर कार्रवाई हुई वो पेपर लीक गैंग के सरगना ही हैं #CityStates #Rajasthan #RajasthanPaperLeak #SubahSamachar