Chandigarh-Haryana News: 24 से स्कूलों में मनाया जाएगा गीता महोत्सव, 1800 बच्चे एक साथ करेंगे श्लोकोच्चारण
पांच दिसंबर तक होगा आयोजन, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पुरस्कार पा सकेंगे विद्यार्थीकुरुक्षेत्र के विद्यालयों के 18,000 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, लाइव टेलीकास्ट होगाचंडीगढ़। हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 का आयोजन 24 नवंबर से होगा जबकि पांच दिसंबर को इसका समापन होगा। गीता महोत्सव का राज्यस्तरीय आयोजन कुरुक्षेत्र में होगा। इस बार कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जिले के विद्यालयों के करीब 18,000 विद्यार्थी शामिल होंगे। ठीक इसी तर्ज पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक दिसंबर को 1800 विद्यार्थी ऐसे ही जिला स्तरीय सामूहिक गीता श्लोकोच्चारण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से 1800-1800 विद्यार्थियों के लिए किसी बड़े विद्यालयों या महाविद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिला प्रशासन के स्तर पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का सीधा प्रसारण करने के लिए भी प्रबंध करना होगा।माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक कार्यालय ने तैयारियों से संबंधित पत्र सभी जिलाें के शिक्षा अधिकारियों, माैलिक शिक्षा अधिकारियों, परियोजना समन्वयकों और खंड संसाधन समन्वयकों को जारी किया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार छह प्रतियोगिताएं होगी जिसमें निबंध लेखन, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, प्रश्नोत्तरी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं। विद्यालय स्तर पर छह से सात नवंबर तक और खंड स्तर पर 13 से 15 नवंबर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 20 से 22 नवंबर तक कराई जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 27 से 30 नवंबर तक होगी। आयोजन के लिए पुरस्कार राशियों के अतिरिक्त 5000 रुपये प्रत्येक खंड और 5000 रुपये प्रत्येक जिला बजट भी दिया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं छठी से 12वीं तक के सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों में होंगी।राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वालों को मिलेंगे 5100 रुपयेगीता महोत्सव से संबंधित प्रतियोगिताओं में शामिल होने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार लाने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपये, जिला स्तर के लिए 2100 रुपये और राज्य स्तर पर 5100 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। खंड स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के लिए 750 रुपये, जिला स्तर पर 1500 रुपये और राज्य स्तर पर 3100 रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। खंड स्तर पर तृतीय पुरस्कार लाने वालों को 500 रुपये, जिला स्तर पर 1100 रुपये और राज्य स्तर पर 2100 रुपये मिलेंगे। सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी में तीन मिलेंगे और प्रथम आने वालों के लिए 100 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 500 रुपये और राज्य स्तर पर 1000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता के लिए नियम व शर्तें तयगीता के श्लोकों को विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए श्लोकोच्चारण के लिए प्रतियोगिता का भाग बनाया गया है। प्रत्येक प्रतिभागी तीन श्लोकों का उच्चारण 5 से 7 मिनट के मध्य कर सकेगा। प्रतिभागी का प्रस्तुतिकरण साैम्य, गरिमापूर्ण और रूचिकर हो। प्रस्तुतिकरण के दाैरान प्रतिभागी की अभिव्यक्ति, उच्चारण, संधि, सत्यता, माैलिकता हो। श्लोक का चयन प्रतियोगिता के दाैरान योग्यता का भाग होगा और गीता के किस अध्याय से श्लोक लिया गया है। इसकी जानकारी प्रतिभागी को होनी चाहिए। श्लोक का भावार्थ, अर्थ, व्याख्या, प्रसंग और भाव का भी ज्ञान हो। विशेष बच्चों को सहायक मिल सकेगा। मूल्यांकन के लिए भी चयन समिति बनाईं जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:21 IST
Chandigarh-Haryana News: 24 से स्कूलों में मनाया जाएगा गीता महोत्सव, 1800 बच्चे एक साथ करेंगे श्लोकोच्चारण #Shlokas #Children #Schools #GeetaMahotsav #SubahSamachar
