Pauri News: रोबोटिक्स स्पर्धाओं में जीबीपीआईईटी के छात्रों का रहा दबदबा

पौड़ी। जिला मुख्यालय के जीबी पंत प्रोद्यौगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी ने रोबोटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में चार पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल कैंपस में आयोजित की गई थी। जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की मेक-एवार टीम ने रोबो कार रेस में प्रथम, रोबो ऑफ-रोड रेस, रोबोटिक्स फुटबाल गेम और रोबो वार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. केकेएस मेर ने बताया कि चार विधाओं में संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। चारों प्रतियोगिताओं के लिए मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के छात्रों को टीमों में बांटा गया था। निदेशक डॉ. वीके बंगा ने कहा कि छात्रों को ऐसे ही नवाचार प्रयोगों के लिए तैयार किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: रोबोटिक्स स्पर्धाओं में जीबीपीआईईटी के छात्रों का रहा दबदबा #GBPIETStudentsDominateRoboticsCompetitions #SubahSamachar