Pauri News: जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी के बोयोटेक विशेषज्ञ को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान
जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी के बोयोटेक विशेषज्ञ को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मानपौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित जीबी पंत अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी के विशेषज्ञ डॉ. सुरेश चंद्र फुलारा को इस वर्ष उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। जीबीपीआईईटी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. फुलारा ने चीड़ की ज्वलनशील पत्तियों के दोबारा उपयोग से पर्यावरण अनुकूल, ठंड रोधी और किफायती बायो कंपोजिट निर्माण सामग्री विकसित करने पर नवोन्मेषी व समाजोपयोगी शोध किया है। उन्होंने इस उपलब्धि को संस्थान की सामूहिक सफलता बताया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण, पलायन रोकने, स्वदेशी तकनीक और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के प्रयासों को इससे नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में वनाग्नि का कारण मानी जाने वाली चीड़ की पत्तियां अब राज्य की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण विकास का आधार बन सकती हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. वीके बंगा ने डॉ. फुलारा और उनकी टीम के नवाचार की सराहना की। वहीं एचओडी जैव प्रौद्योगिकी डॉ. अरुण भट्ट व डीन आरएंडडी डॉ. ममता बौंठियाल ने कहा कि यह शोध वनाग्नि व पलायन की समस्या समाधान में मददगार होगा और भविष्य में लघु उद्योग व स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:49 IST
Pauri News: जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी के बोयोटेक विशेषज्ञ को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान #UttarakhandGauravSamman #SubahSamachar
