Israel-Hamas Conflict: 'अब तक 69 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत...', गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष में अब तक 69 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। गाजा के स्वासथ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़कर 69,169 हो गया है और 1,70,685 लोग घायल हुए हैं। सात अक्तूबर 2023 को हमास के हमलों को बाद युद्ध शुरू हुआ था। मरने वालों के आंकड़ों में हाल ही में इस वृद्धि हुई है, क्योंकि तबाही वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे के नीचे से शव मिले और उनमें से कुछ शवों की पहचान की गई। ये भी पढ़ें:भारतीय NGO को मिला मैग्सेसे पुरस्कार, 55 हजार स्वयंसेवकों को समर्पित किया सम्मान इस्राइल ने लौटाए 15 फलस्तीनियों के शव यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब इस्राइल ने शनिवार को गाजा को 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए। इससे पहले हमास के लड़ाकों ने अस्थायी युद्ध विराम समझौते के तहत एक बंधक का शव इस्राइल को लौटाया था। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए इस अस्थिर संघर्ष विराम की दिशा में शवों की अदला-बदली को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस समझौते के मुताबिक, इस्राइल ने हर एक इस्राइली बंधक के बदले 15 फलस्तीनी शव लौटाए। खान यूनिस के नासेर अस्पताल ने बताया कि वहां 15 शवों को लाया गया है। ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में अफगान नागरिकों की गिरफ्तारी बढ़ी, UN बोला- एक हफ्ते में 146% उछाल शव वापसी उस समय हुई, जब इस्राइल ने शुक्रवार रात लौटाए गए शव की पुष्टि की, जो हमास के सात अक्तूबर 2023 के हमले में लड़ते हुए मारे गए एक इस्राइली पुरुष का था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, बंधक की पहचान लियोर रुडाफ के रूप में हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel-Hamas Conflict: 'अब तक 69 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत...', गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि #World #International #IsraelHamasConflict #SubahSamachar